Sardarshahar Election Result : कांग्रेस प्रत्याशी छठे राउंड में भी आगे, BJP को मिले इतने वोट
Dec 08, 2022, 11:48 AM IST
Sardarshahar Election Result : सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव (Sardarshahar Election ) के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. तीसरे राउंड में 7800 मतों से कांग्रेस के अनिल शर्मा आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के अशोक पिंचा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. आरएलपी तीसरे स्थान पर हैं. छठे राउंड कांग्रेस-36,746, भाजपा- 26,215 , आरेलपी -20,716 कुल इतने मतों की गिनती 86, 894 हुई.