Dausa News: `चुनाव तो मैं ही जीतूंगा` दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा का बड़ा दावा
Apr 21, 2024, 14:00 PM IST
Dausa News, Murarilal Meena: प्रथम चरण की मतदान समाप्ति के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अब रिलैक्स मूड में है. चुनाव प्रचार के चलते पिछले एक माह से दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित थी लेकिन मतदान समाप्त के बाद अब प्रत्याशी एक ओर जहां अपनों के बीच है तो वहीं परिवार को भी समय दे रहे हैं. दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने कहा मुझे परिवार का अपनों का और जनता का पूरा सहयोग मिला और उसी की बदौलत में चुनाव भी जीतूंगा और क्या कुछ कहा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने. देखिए वीडियो-