Bharatpur News: चुनाव हारते ही कांग्रेस के जोगिंदर आवाना मुश्किल में, इस घोटाले में ईडी करेगी जांच
Dec 05, 2023, 10:58 AM IST
Bharatpur News: चुनाव हारते ही कांग्रेस के जोगिंदर आवाना मुश्किल में फंसे. 10000 करोड़ के बाइक बोट मामले में ED जाँच करेगी. गवाहों ने लिया नाम ,नोएडा के एक प्रमुख अख़वार ने मामला उठाया. लखनऊ (UP ) ED टीम ने जाँच की थी. वर्तमान में दिल्ली ED ऑफिस में मामला है. बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी की राजस्थान एवं यू.पी. में गिरफ़्तारी हो चुकी है. संजय भाटी व जोगिंदर आवना के खिलाफ दादरी थाने में पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. देखिए वीडियो-