Rajasthan politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट महिला आरक्षण बिल को लेकर दिया बड़ा बयान
Sep 20, 2023, 20:11 PM IST
Rajasthan politics latest news: टोंक विधायक सचिन पायलट ने देवली, भांची, पराना, हथोना, बरौनी सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का दौरा कर जनसुनवाई की. इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा से लेकर महिला आरक्षण बिल को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. मीडिया से बात-चीत करते हुए कहा- भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा निकाली है. उसमें आक्रोश ही था जन तो कोई नहीं था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-