Loksabha Election से पहले CAA कानून लाना सरकार का ध्रुवीकरण का प्रयास - कांग्रेस नेता Sachin Pilot

Mar 13, 2024, 08:59 AM IST

loksabha Election 2024: CAA पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ''यह पुराना कानून था और इसे आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले लाया गया है. मुझे खुशी होती अगर सरकार एमएसपी पर कानून लाती या रोजगार से जुड़ा कानून लाती.'' जैसे कि मनरेगा - या कोई लोक कल्याण कानून। हमने इसका स्वागत किया होगा। हम लोगों के हित में किए गए किसी भी काम का स्वागत करते हैं, चाहे सरकार किसी की भी हो। लेकिन यह, जो चुनाव की पूर्व संध्या पर किया गया है, केंद्रीय है सरकार का ध्रुवीकरण का प्रयास..."

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link