उदयपुर मर्डर केस में कांग्रेस नेता का पहला बयान आया सामने
Jun 28, 2022, 18:16 PM IST
उदयपुर (Udaipur Murder) में आज जेहादी सोच के व्यक्ति ने युवक की हत्या कर माहौल खराब कर दिया है... आरोपी ने सरेबाजार इसलिए एक टेलर की हत्या कर दी क्योंकि उसने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के समर्थन में पोस्ट की थी.. पूरी घटना आपको बता देते हैं. मृतक का नाम कन्हैयालाल है. जेहादी मोहम्मद रियाज ने खुद को उदयपुर खांजी पीठ का बताया है