Rajasthan Election: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट,राहुल कस्वां-वैभव गहलोत को मिला मौका
Tue, 12 Mar 2024-6:44 pm,
Congress Second List Released Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी है Congress Second List Released Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी है. के सी वेणुगोपाल, अजय माकन और पवन खेड़ा ने सूची जारी की. 10 प्रत्याशियों की घोषणा की गई. वहीं दूसरी सूची में 43 नामों क घोषणा की गई. बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल, अलवर से ललित यादव अलवर, चुरू से राहुल कस्वां. जोधपुर से करण सिंह, चित्तौड़गढ़ से उदय लाल आंजना, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, जालोर से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, वहीं भरतपुर से संजना जाटव के नामों की घोषणा की गई. देखिए वीडियो-