उदयपुर रेल ट्रैक ब्लास्ट पर कन्हैया हत्याकांड से ट्रैक धमाके का कनेक्शन
Nov 15, 2022, 16:55 PM IST
उदयपुर रेल ट्रैक ब्लास्ट पर बड़ा ख़ुलासा हुआ है. कन्हैया लाल हत्याकांड से ट्रैक धमाके कनेक्शन है. PFI मॉड्यूल की तरह ट्रैक पर धमाका. PFI सदस्यों पर आरोपियों की मदद का शक. धमाके की किट पहले से तैयारी थी. जांच एजेंसियों के निशाने पर PFI सदस्य (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)