Rajasthan News : मोदी के आने से पहले, राजस्थान को दहलाने की साजिश
Nov 16, 2022, 23:24 PM IST
Rajasthan News : मरुधरा को हिलाने की खौफनाक साजिश सामने आई है. दरअसल अहमदाबाद रेल लाइन के ओढ़ा पूल पर पिछले हफ्ते हुए विस्फोट की घटना को आज चार दिन हो गए है. घटना के चौथे दिन भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ खाली है. उदयपुर के ओडा रेलवे पूल पर हुए ब्लास्ट और डूंगरपुर के आसपुर और झल्लारा थाना क्षेत्र की सीमा पर सोम नदी के समीप मिले इन विस्फोटक पदार्थो ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे कर दिए.