मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच कट गया संपर्क, चंबल अपने रौद्र रुप में
Aug 17, 2022, 15:35 PM IST
राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण इटावा क्षेत्र में नदिया उफान पर है. और बाढ़ के हालात अब बनने लगे है. चम्बल ,कालीसिंध पार्वती के जलस्तर खतरे के निशान पर पहुँचने लगे है. कालीसिंध नदी की ढिपरी पुल पर करीब 15 फिट पानी है. जिसके बाद स्टेट हाइवे 70 पर 20 घण्टे से कोटा - इटावा मार्ग अवरुद्ध है. राजस्थान - मध्यप्रदेश के बीच भी संपर्क फिलहाल कटा हुआ है. कोटा - ग्वालियर राज्य मार्ग भी अवरुद्ध है चम्बल में झरेर पुलिया पर 30 फिट पानी हे बारा - सवाई माधोपुर मार्ग अवरुद्ध है.