Bharatpur News : भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर हुआ विवाद, मंत्री विशवेंद्र सिंह व विधायक ने की प्रेस वार्ता, लोगों से की ये अपील

Thu, 13 Apr 2023-9:56 am,

भरतपुर जिले (Bharatur) के नदबई क्षेत्र में महाराजा सूरजमल, डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर एक बार फिर से विवाद गहरा गया है। बुधवार शाम को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Tourism Minister Vishvendra Singh) और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना की प्रेस वार्ता के बाद देर रात को लोगों ने नदबई क्षेत्र के बैलारा पर ईंधन डालकर सड़क पर आग लगा दी. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. कमिश्नर सांवरमल वर्मा के ने बताया कि नदबई नगर पालिका कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने जा रही है. लेकिन लोग चाहते हैं किनदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, इसलिए वहां महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाई चाहिए. यह विवाद इतना तूल पकड़ गया कि बुधवार रात उग्र लोगों ने सड़कों पर आगजनी कर दी. जब स्थिति संभालने पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन पर पथराव किया गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link