Rajasthan News : राजस्थान में कोरोना विस्फोट, जयपुर में IPL आयोजन के बीच 190 कोरोना संक्रमित दर्ज
Apr 20, 2023, 00:22 AM IST
Rajasthan News : राजस्थान में आज कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. आज 589 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हुए. जयपुर में आईपीएल आयोजन के बीच 190 कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए. एसएमएस स्टेडियम में करीब करीब 23 हजार लोग पहुंचें. राज्य में 3 हजार 201 कोविड एक्टिव केस हुए. जयपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.