Rajasthan में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, अब चिकित्सा मंत्री के घर में दी दस्तक
Apr 12, 2023, 10:23 AM IST
Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. अब राजस्थान में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. वही प्रदेश में कुछ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 963 हो गई है. वही सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज जयपुर में सामने आ रहे हैं. अब चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर में भी कोरोना का मामला सामने आया है. चिकित्सा मंत्री की पुत्रवधु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिन्हें तबीयत खराब होने पर एसएमएस अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें चिकित्सकों ने जांच कर भर्ती किया है. अब मंत्री की पुत्रवधु का उपचार चल रहा है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो चुके है.