Corona New Variant JN1: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर निर्देश, चिकित्सा ACS शुभ्रा सिंह ने बनाई कमेटी
Dec 20, 2023, 19:15 PM IST
Corona New Variant JN1: कोरोना के नए वैरिएंट ( New variants of Corona ) को लेकर प्रदेश में सतर्कता ( vigilance in the state ) बरतने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा एसीएस ( medical acs ) शुभ्रा सिंह ( Shubhra Singh ) ने आवश्यक तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय कमेटी ( state level committee ) बनाई. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-