Rajathan Election 2023: BJP प्रत्याशियों की पहली सूची का काउंटडाउन शुरु, दिल्ली में बैठक का दौर जारी

Oct 01, 2023, 13:52 PM IST

Rajathan Election 2023: प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर दिल्ली में बीजेपी का महामंथन जारी है. केन्द्रीय चुनाव समिति ( Central Election Committee ) की बैठक से पहले फिर बैठक का दौर शुरु हुआ. प्रभारी प्रहलाद जोशी ( incharge prahlad joshi ) के निवास पर बैठक शुरू हुई. संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ( Organization General Secretary Chandrashekhar ), प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह (State incharge Arun Singh), प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ( State President CP Joshi ), नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ( Leader of Opposition Rajendra Rathore ), प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर (State coincharge Vijaya Rahatkar) बैठक में मौजूद हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link