Dance Video: `रामलीला` के गाने पर दीपिका-रणवीर की तरह कपल ने किया रोमांटिक डांस
Nov 02, 2023, 17:10 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस की एक से एक वीडियो आपने देखी होगी. ऐसा ही एक कमाल का डांस वायरल हो रहा है. वीडियो Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक कपल 'रामलीला' (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela ) फिल्म के गाने 'लहू मुंह लग गया' (Lahu Munh Lag Gaya) पर डांस कर रहा है. दोनों दीपिका रणवीर की तरह ही मस्त मलंग होकर डांस कर रहे हैं. देखिए वीडियो-