रामगढ़ नगर पालिका के अधिकारियों पर कोर्ट ने FIR दर्ज करने के दिये आदेश
Jul 08, 2022, 20:40 PM IST
अलवर (Alwar) जिले की रामगढ़ (Ramgarh)की नगरपालिका ईओ और प्रशासक पर एसीजेएम कोर्ट ने पट्टा बुक नष्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही नव गठित रामगढ़ नगर पालिका (Ramgarh Muncipal Corporation) के लिए नियमानुसार अध्यक्ष पद की दावेदार सरपंच रामगढ़ शकुंतला रावत (Shankutla Rawat )के खिलाफ. कथित कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, उन्हें पद से वंचित रखने के भी आरोप सामने आये हैं. ये रिपोर्ट देखिए...