पानी के बिना दम तोड़ रहे गोवंश
May 31, 2022, 18:24 PM IST
बाड़मेर जिले में इन दिनों अकाल की स्थिति पैदा हो गई है....इसके चलते गौवंश भी बेहाल हैं....ग्रामीण इलाकों में चारे पानी के अभाव में लगातार गौवंश दम तोड़ रहे हैं.....वहीं बाड़मेर जिले की कई गौशालाओं में भी चारे का संकट खड़ा हो गया है....जिसके चलते चारे के दाम 4 गुना बढ़ गए हैं....गौशाला संचालक लगातार बाड़मेर जिले के भामाशाहों से गोवंश के लिए चारा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं