CP Joshi बोले `जो काम विपक्ष 5 साल में नहीं कर पाया वो काम CM भजनलाल ने डेढ़ महीने में कर दिया`
Jan 26, 2024, 11:42 AM IST
Rajasthan News: आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जयपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस आज एसएमएस स्टेडियम में हो रहा है राज्य स्तरीय समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन किया जाएगा. वहीं इस मौके पर CP Joshi बोले 'जो काम विपक्ष 5 साल में नहीं कर पाया वो काम CM भजनलाल ने डेढ़ महीने में कर दिया'