Cricket news: टीम के हालात खराब, कैसे जीतेगा इंडिया वर्ल्ड कप ?
Cricket news: एक ऐसी टीम जो वर्ल्ड कप के लिए तक नहीं क्वालीफाई कर पाई उसके साथ दूसरा मैच इंडिया हर गई. और कल इंडिया केवल मैच ही नहीं हरी वल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास भी हार गई,जब वर्ल्ड कप महज कुछ कदम दूर हो ऐसे में हमारी टीम प्रैक्टिकल कर है, और इस प्रैक्टिकल से हमे ये तो पता चल गया है की भारतीय टीम के तरकस में अधिक नुकीले तीर नही हैं.