Cricket news: होने वाला हैं T-20 वर्ल्ड कप का आगाज़, जाने ये खास बातें
Cricket news: क्रिकेट के रोमांचक सफर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है men's t 20 wourld cup 2024 ki तारीखों का एलान हो चुका है 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर बड़ा एलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून तक आयोजित किया जाएगा. ये इस टूर्नामेंट का नौवां एडिसन है, इसके पहले यानी की 2022 में चैंपियन का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था तो आप तारीख को जो है नोट कर लीजिए क्योंकि क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज़ होने वाला है.