Jodhpur Crime: तूफान की गति से आई कार, टोल पर युवक को उड़ाते हुए निकली... Video Viral
Oct 23, 2024, 10:01 AM IST
Jodhpur Crime News: जोधपुर में हिट एंड रन का डराने वाला मामला सामने आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, कार सवार टोल पर तैनात कर्मचारी को उड़ाते हुए निकली, कार इतनी स्पीड में थी कि मौके पर मौजूद दूसरे टोलकर्मी नंबर तक देख नहीं पाए, देखें वीडियो