Crime News: शराब माफिया की तालिबानी बर्बरता, युवक का अपहरण कर हवेली में पीटा |Video Viral
May 21, 2024, 14:24 PM IST
Rajasthan Crime News: झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के सूरजगढ़ थाना (Surajgarh) इलाके में 14 मई को बलोदा गाँव में शराब माफियाओं द्वारा गाँव के युवक रामेश्वर वाल्मीकि का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में अब शराब माफियाओं द्वारा युवक के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट का दो वीडियो सामने आए हैं. वीडियो (Viral Video) में शराब माफिया युवक के पैर बांध कर लाठियों से जमकर मारपीट कर रहे हैं. युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं जबकि एक युवक लाठी से जमकर मारपीट कर रहा है. देखिए पूरा मामला क्या है.