Crime News: GPS-फास्टटैग तोड़कर वही फैंका और गाड़ी चुराकर ले गये चोर, CCTV में कैद हुई वीडियो
Jul 07, 2024, 12:42 PM IST
Rajasthan Crime News, Jodhpur: बालेसर जोधपुर कस्बे से होकर गुजरने वाले एनएच 125 से महज 300 फिट की दूरी पर रात के समय घर के आगे खड़ी एक स्कोर्पियों गाड़ी अज्ञात चोर चुराकर ले गये. उक्त घटना का सीसीटीवी फूटेज सामनें आया है. वाहन मालिक ने बालेसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है. चोरी की वारदात से पहले चोरों ने गाड़ी का बोनट खोलकर वहां से गाड़ी को स्टार्ट किया और गाड़ी में लगे हुऐ जीपीएस एवं फास्टटैग को तोड़कर वहीं घर के आगे फैंककर चले गये. चोरों ने लगभग 15-20 मिनट वहां पर खड़े रहकर इस वारदात को अंजाम दिया.