बीकानेर में लाखों का फसल बीमा घोटाला, फर्जी दस्तावेज लगाकर किया गबन
Aug 19, 2022, 13:40 PM IST
बीकानेर में लूणकरणसर तहसील के रामबाग ग्राम पंचायत में लाखों का फसल बीमा उठाने का मामला सामने आया है. मामले में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ही लिप्त बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों को धीरे धीरे पता लगने से एक साथ निकलवाए गए दस्तावेज द्वारा कई खुलासे देखने को मिले...चक भवरिया में 1200 बीघा भूमि केशवानंद ग्रामोत्थान विद्यापीठ नामक संस्था के नाम से है.