Cyclone Biporjoy : सांचौर में बिपोर्जॉय का कहर जारी, पुराना बांध और पांचना बांध टूटने से आई बाढ़ ! देखिए वीडियो
Jun 18, 2023, 13:53 PM IST
Cyclone Biporjoy, Jalore Sanchore : सांचौर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मंत्री सुखराम विश्नोई ने सावधान रहने की अपील की है. बीपरजॉय चक्रवात के कारण बारिश ज्यादा हो रही हैं. गुजरात के बनासकांठा में भी ज्यादा बारिश हो रही है. बरसात का पानी अन्यों रास्तों से राजस्थान पहुंचा. राजस्थान के सुरावा पांचला बांध में बाँध टूट जाने से पानी पहुंच रहा हैं. सांचौर शहर में बांध का पानी पहुंच गया है.