Cyclone Biporjoy : अजमेर में छाए काले बादल, आज और कल हो सकती है तेज बारिश
Jun 17, 2023, 08:46 AM IST
Cyclone Biporjoy, Ajmer News : बिपरजॉय का अजमेर में असर दिखने लगा है. सुबह से आसमान में छाए बादल हुए है. रिमझिम फुहारों के साथ फिलहाल मौसम खुशनुमा है. मौसम विभाग ने दी है आज और कल तेज बारिश की चेतावनी. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने हर चुनौती से निपटने की तैयारी कर रखी है. एहतियात के तौर पर नरेगा काम आज और कल बंद रहेंगे. महंगाई राहत शिविर को भी किया गया है स्थगित. देखिए वीडियो-