Cyclone Biporjoy : मैं सुखराम बोल रहा हूं... रात में तूफान से लड़ने निकले मंत्री
Jun 18, 2023, 16:14 PM IST
Cyclone Biporjoy : सांचोर के सुरावा-पांचला बांध टुटने बाढ़ का पानी मुख्य बाजार में घुस गया है. बाढ़ का पानी शहर में घुसने से मुख्य बाजार सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गयी ह. पांचला-सुरावा बांध टूटने की खबर मिलते ही मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर शहर में लाउडस्पीकर से आवाज देकर सांचोर शहर को खाली करवाने के लिए कहा है. अचानक शहर में पानी आने की जानकारी मिलने के बाद देर रात 2 बजे लोगों ने बाजार में अपनी दुकानें खाली करनी शुरु दी. देखिए वीडियो-