Cyclone Biporjoy : सुरावा बांध व पांचला बांध टूटा, सांचौर लिफ्ट कैनाल भी टूटी
Jun 18, 2023, 13:18 PM IST
Cyclone Biporjoy, Jalore : बिपरजॉय चक्रवात सांचोर में कहर बरपा रहा है. सुरावा बांध व पांचला बांध टूटने से पानी कुछ देर में शहर में घुसेगा. सांचौर शहर के मुख्य बाजार में घुसेगा पानी. वहीं नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल भी टूटी. बाढ़ का पानी तेज होने से सांचोर लिफ्ट कैनाल टूट गई. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रात भर शहर का दौरा कर शहरवासियों को किया जागरूक. व्यापारियों ने रात में दुकानें खोल सामान को शिफ्ट किया. देखिए वीडियो-