Dacoit Keshav Gurjar: इनामी डकैत केशव गुर्जर को पुलिस ने पैर में मारी गोली, धौलपुर के बीहड़ों में मुठभेड़ के दौरान गिफ्तार
Jan 30, 2023, 14:48 PM IST
Dacoit Keshav Gurjar: राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने सालों से फरारी काट रहा डकैत केशव गुर्जर (Dacoit Keshav Gurjar) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की फायरिंग में केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह घायल हो गया. उसे धौलपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)