इंद्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर दलित समुदाय ने अचरोल में निकाली आक्रोश रैली
Aug 22, 2022, 12:53 PM IST
Jalore murder case news update आमेर के अचरोल में रविवार क्षेत्र के दलित समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गईं , जिसमे ग्रामीणों के द्वारा सरकार से आए दिन दलितों पर हो रहे हत्याचर को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की गई और इंद्र मेघवाल की हत्या करने वाले शिक्षक को फांसी की मांग की गई, दलित समुदाय के कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और समाज को बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान की पालना को लेकर सभी से अनुरोध किया और पाखंडवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही, दलित समुदाय पर आए दिन हो रहे हत्याचर को लेकर सभी दलित समाज संगठित होकर मुकाबला करे