सिंपल लूक में `माही` ने जीता दिल, Janhavi Kapoor का ये Dance देखा क्या
May 17, 2024, 17:24 PM IST
Janhvi Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपने आनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) में व्यस्त है. इस फिल्म में जाह्नवी कूपर के साथ राजकुमार राव नजर आएंगें. इस बीच जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हो रही है. Janhvi Kapoor ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर साधारण लूक में है. और काफी प्यारा डांस कर रही है. देखिए वीडियो-