Dance Video : कुलपति बने `देसी बॉयज`, छात्राओं के साथ जमकर लगाए ठुमके!
May 29, 2023, 10:03 AM IST
Dance Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो डांस के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. पर टीचर और स्टूडेंट्स का डांस काफी अलग होता है. ये दोनों के लिए एक यादगार लम्हा होता है. और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां देसी बॉयज गाने पर जमकर थिरके MCU के VC. MBA के फेयरवेल में स्टुडेंटस के साथ जमकर डांस किया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया. देखिए वीडियो-