Dance Video: शादी में लड़की ने किया प्रीति जिंटा जैसा डांस, लड़को का दिल बोल उठा तेरा रंग बल्ले बल्ले..
Sep 30, 2023, 13:44 PM IST
Dance Video: तेरा रंग बल्ले बल्ले... (Tera Rang Balle Balle) बॉबी देओल की फिल्म सोलजर का गाना पहले भी हिट था. और आज भी हिट है. इस गाने में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) थी. इसी गाने पर एक लड़की ने बेहद ही प्यारा डांस (Dance Video) किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नैय्यो नैय्यो गाने पर लड़की ने धमाल मचा दिया. हर किसी की निगाहें लड़की की तरफ ही थी. देखिए वीडियो-