Dance Video: लंदन मेट्रो में शख्स करने लगा छइयां-छइयां, शाहरुख खान के गाने पर ऐसे लगाए ठूमके
Sep 14, 2023, 16:08 PM IST
Dance Video: चल छइयां-छइयां (Chaiyya Chaiyya Song) गाना तो आपको याद ही होगा. झंकार फिल्म के इस गाने में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कमाल का डांस (Dance video) किया था. और अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रही है. छइयां-छइयां (Chaiyya Chaiyya) गाने पर एक शख्स लंदन मेट्रो (London Metro) में डांस कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @zanethad ने शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में 'छइयां-छइयां: लंदन एडिशन.' देखिए वीडियो-