Dance Video: सास गूंथ रही थी आटा, बहू पर चढ़ा रील का बुखार किचन में बेलन लेकर नाचने लगी
Aug 04, 2023, 16:16 PM IST
Dance Video: इंस्टा रील के चक्कर में लोग क्या से क्या नहीं करते. अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां सास तो आटा गूंथते हुए नजर आ रही है. वहीं बहू बगल में रील बना रही होती है. सास बहू की ये प्यार भरी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहू डांस कर रही है और सास ये सब देख मंद मंद मुस्करा रही है. आप भी देखिए वीडियो-