राजस्थान का कलरफुल `चुनावी रण`, नामांकन के दौरान लोक कलाकारों के साथ झूमे BJP उम्मीदवार
Apr 04, 2024, 13:51 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए अब केवल कुछ ही दिन का समय बाकी है, इस चरण में 04 अप्रैल यानी आज शाम तक ही नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं, वहीं इस चुनावी लहर में पाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि ये वीडियो कल का है, बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन करने जाते वक्त लोक कलाकारों ने डांस से बांधा समा, देखें वीडियो