Dance Video: शादी में शक्तिमान गाने पर ऐसे नाचे `पाजी`, लोगों को याद आ गया बचपन
Jan 06, 2024, 15:03 PM IST
Dance Video: आज के बच्चों को शक्तिमान याद हो या न हो पर 90's के बच्चों को शक्तिमान जरुर याद होगा. जब टीवी पर शक्तिमान का गाना बचता था, बच्चे टीवी से चिपक जाते थे. इसी गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक स्टेज पर आते हैं शक्तिमान गाने पर डांस करते हैं. डांस देख और गाना सुनकर लोगों को अपना बचपन याद आ गया. देखिए वीडियो-