Dance Video : लाल सूट में पाकिस्तानी लड़की ने किया ऐसा डांस, बजने लगी सीटी
Mar 15, 2023, 22:37 PM IST
Momal Sheikh dance : पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) मोमल शेख (Momal Sheikh Video) के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये डांस उन्होंने अपने कजिन की शादी में किया. लाल सूट में मोमल शेख का डांस (Pakistani Girl Dance) कमाल का है. बता दें कि मोमल शेख पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोअर्स है.