भयंकर गर्मी में राजस्थानी बहु ने किया करिश्मा कपूर जैसा नखरीला डांस हो गया वायरल
May 26, 2024, 12:45 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होती है. इस बीच एक बड़ी ही प्यारी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की करिश्मा कपूर और गोविंदा के ऊपर फिल्माए गए गाने पर डांस कर रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर radioactiveblossom पर शेयर किया गया है. radioactiveblossom ने बायो में खुद कोRajasthan ki beti बताया है. देखिए वीडियो-