Dance Video: डांस करते-करते छत पर ही लटक गई लड़की, फिर जो किया...देखें वीडियो
Dec 31, 2022, 14:53 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के वीडियोज़ रोज़ाना देखते हैं, आए दिन मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो वायरल ( Viral Video ) होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ऐसा खतरनाक डांस ( Dance Video ) करती हुई नज़र आ रही है कि जिन्हें देखकर आपकी आंखें फटी रह जी हैं और आप इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस तरह का डांस कौन करता है भाई. नेहा कक्कड़ के गाने ‘जब तक जोश में जवानी’ वायरल डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की डांस करते-करते अचानक अलमारी की ऊपर जा बैठी. बात इतने में ही खत्म नहीं हुई, वो फिर छत पर लटक गई और वहीं डांस करने लगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vikas___raj_01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)