Dance Video : शादी में कुद कुद कर नाचे अंकल, देखने वाले भी साइड हो गए
Dec 25, 2022, 15:56 PM IST
Dance Video : शादी में डांस की कई वीडियोज आपने देखे होगी, कभी नागिन डांस तो कभी चाचा जी का हाहाकारी डांस. इस बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अंकल बप्पी लहरी के पॉपुलर गाने जिम्मी जिम्मी पर तेजी से दौड़ रहा है और चक्कर लगा रहा हैं. इसके बाद वो बेहद ही एनेर्जेटिक डांस करने लगते हैं. देखिए अंकल का वीडियो (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)