Dance Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर युवक मटकाने लगा कमर, स्टेशन पर करने लगा चक धुम चक धुम
Aug 03, 2023, 11:02 AM IST
Dance Video: भाई आज कल इंस्टा रील का जमाना है. और रील पर वीडियो बनाने के लिए जिसको जहां जगह मिलती है वहीं डांस करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है @swatic12 नाम के अकाउंट से जहां आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म (Man dance on railway platform viral video) पर माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करने लगता है. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है, जब वो हंसती है' गाने पर शख्स कमर मटकाते हुए नजर आता है. देखिए वीडियो-