Jaislmer News : किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है खजूर की खेती, देखिए कितना है फायदा
Jan 15, 2023, 21:40 PM IST
Jaislmer News : जैसलमेर (Jaislmer News) के भोजका गांव में लगे खजूर फॉर्म हाउस ने किसानों ने करीब 50 लाख से अधिक के खजूर के पौधे बेचे. पूरे प्रदेश के किसानों (Rajasthan Farmer) ने इस साल इस खजूर फॉर्म हाउस से खजूर के पौधे खरीद कर अपने जिलों में लगाने के लिए ले गए है. प्रदेश में खजूर की खेती अब फलफूल रही है. इस खेती से किसान खजूर की पैदावार करके लाखों रुपए का मुनाफा कमाएंगे. देखिए वीडियो-