बेटी ने दूसरे धर्म में किया विवाह तो पिता ने दामाद को ऑटो से मारी टक्कर
Aug 04, 2022, 17:13 PM IST
भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के रहने वाले दो अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की के प्रेम विवाह करने के बाद अब उन्हें जान का खतरा सता रहा है. प्रेमी युगल ने एडीएम प्रशासन बीना महावर के सामने उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है व एसपी भरतपुर को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि 28 जुलाई को लड़की के पिता ने ऑटो से कुचलकर अपनी बेटी और दामाद को मारने की कोशिश भी की थी. अब इस घटना का सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. रास्ते में जाते हुए जब पिता ने जब बेटी नगमा और उसके प्रेमी नरेंद्र को देखा तो ऑटो से टक्कर मार दी. पिता इस्लाम ऑटो चलाता है वह ऑटो लेकर दोनों के पीछे पड़ गया.