हक़ीकत : राजस्थान चुनाव से पहले दौसा जिले में किसका पलड़ा भारी, देखिए पत्रकारों का सबसे सटीक विश्लेषण
Apr 26, 2023, 13:08 PM IST
हक़ीकत : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दौसा जिले में सिकराय महुवा Dausa city के अलावा लालसोट विधानसभा सीट का क्या हाल है. किरोड़ीलाल मीणा और सचिन पायलट की क्या स्थिति है. क्या sachin pilot फैक्टर दौसा में हावी है. ERCP का मुद्दा कितना बड़ा है. दौसा जिला अस्पताल के साथ साथ दौसा की चिकित्सा व्यवस्थाएं कैसी है. इन सब पर होगी विस्तार से बात. दौसा की हक़ीकत बताएंगे जिले के वरिष्ठ पत्रकार.