Dausa news: सीएम भजनलाल शर्मा गांधी तिराहे तक करेंगे रोड़ शो, देखें वीडियो
Nov 10, 2024, 14:33 PM IST
Dausa news: दौसा से खबर है जहां सीएम भजनलाल शर्मा का दोपहर में रोड शो है. वही ये रोड़ शो गांधी तिराहे तक पहुंचेगा रोड शो. इसके बाद एकत्रित लोगों को सीएम संबोधित करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं कई थानों पर पुलिस तैनात है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-