Dausa News : दौसा के रामगढ़ पचवारा में लगी थड़ियों को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात-घूंसे
Jul 22, 2023, 19:12 PM IST
Dausa : दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में लगी थड़ियों को लेकर विवाद गहरा गया. उप प्रधान सूरज कटारा कुछ लोगों के साथ पिछले लंबे समय से लगी थड़ियों को अतिक्रमण बताकर हटाने पहुंचे थे. जिसका थड़ी संचालकों ने विरोध किया. जिसके चलते दोनों पक्ष आपस में गुत्थमगुत्था हो गए और नौबत मारपीट की आ गई. थड़ी संचालकों का कहना है उनकी थडिया यहां काफी सालों से लगी हुई है और इसी के ऊपर उनकी रोजी-रोटी निर्भर है. इस जगह का वह पंचायत को किराया भी देते हैं.