Dausa News: पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग

Tue, 20 Feb 2024-5:06 pm,

Dausa latest News: दौसा में NH-21 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ ( Encounter between police and cow smugglers ) हुई. एक गौ तस्कर के आंख के पास गोली लगी ( Cow smuggler shot near his eye ). पुलिस ने घायल गौ तस्कर को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं दूसरे गौ तस्कर को भी पकड़ा. साथ ही गौ वंश से भरा ट्रक भी जब्त ( Truck full of Vansh seized ) किया. ट्रक में देशी शराब भी मिली. पुलिस को देखकर गौ तस्करों ने फायरिंग की जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link