Dausa News: बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा पर वनकर्मियों ने लगाए मारपीट के आरोप
Apr 07, 2024, 17:04 PM IST
Dausa News: दौसा के बसवा थाना क्षेत्र में वन कर्मियों ने बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया बजरी परिवहन कर एक ट्रैक्टर जा रहा था जिसे पकड़ा गया तो कुछ देर बाद ही विधायक आ गए. विधायक ने ट्रैक्टर की बजरी रोड पर खाली करवाई और उसे भगा दिया. साथ ही विधायक ने उनके साथ अप शब्द बोलते हुए मारपीट की. वही रेंजर ने बताया विधायक ने उनकी जेब में कुछ पैसे रख दिए और कहा चोर पकड़ लिया वहीं महिला वनकर्मी ने भी विधायक पर हाथ पकड़कर खींचने और अप शब्द बोलने के आरोप लगाए. देखिए वीडियो-